Deprecated: Function get_magic_quotes_gpc() is deprecated in /home4/dharmrcw/public_html/wp-includes/load.php on line 926

Deprecated: Function get_magic_quotes_gpc() is deprecated in /home4/dharmrcw/public_html/wp-includes/formatting.php on line 4826

Deprecated: Function get_magic_quotes_gpc() is deprecated in /home4/dharmrcw/public_html/wp-includes/formatting.php on line 4826

Deprecated: Function get_magic_quotes_gpc() is deprecated in /home4/dharmrcw/public_html/wp-includes/formatting.php on line 4826
 इंफोसिस का शुद्ध लाभ रुपये में बढ़ा, डॉलर में घटा (लीड-1) | dharmpath.com

Monday , 5 May 2025

Home » व्यापार » इंफोसिस का शुद्ध लाभ रुपये में बढ़ा, डॉलर में घटा (लीड-1)

इंफोसिस का शुद्ध लाभ रुपये में बढ़ा, डॉलर में घटा (लीड-1)

बेंगलुरू, 21 जुलाई (आईएएनएस)। वैश्विक सॉफ्टवेयर कंपनी इंफोसिस लिमिटेड ने मंगलवार को कहा कि मौजूदा कारोबारी साल की प्रथम तिमाही में उसका शुद्ध लाभ रुपये मूल्य में साल-दर-साल आधार पर पांच फीसदी अधिक रहा और डॉलर मूल्य में 1.3 फीसदी कम रहा।

कंपनी ने यहां एक बयान में कहा, “हमारा शुद्ध लाभ आलोच्य तिमाही में 3,030 करोड़ रुपये या 47.6 करोड़ डॉलर रहा, जो एक साल पहले समान अवधि में 2,886 करोड़ रुपये और 48.2 करोड़ डॉलर था।”

तिमाही-दर-तिमाही आधार पर शुद्ध लाभ रुपये मूल्य में 3,097 करोड़ रुपये से 2.1 फीसदी कम रहा और डॉलर मूल्य में 49.8 करोड़ डॉलर से 4.5 फीसदी कम रहा।

आलोच्य तिमाही में कुल आय साल-दर-साल आधार पर रुपये मूल्य में 12.4 फीसदी बढ़कर 14,354 करोड़ रुपये और डॉलर मूल्य में अंतर्राष्ट्रीय वित्तीय रिपोर्टिग मानक (आईएफआरएस) के मुताबिक 5.7 फीसदी बढ़कर 2.3 अरब डॉलर रही।

तिमाही-दर-तिमाही आधार पर कुल आय रुपये मूल्य मूल्य में 13,411 करोड़ रुपये से सात फीसदी अधिक और डॉलर मूल्य में 2.2 अरब डॉलर से 4.5 फीसदी अधिक रही।

कंपनी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी विशाल सिक्का ने बयान में कहा, “प्रथम तिमाही के परिणाम से खुश हूं। ग्राहकों को नया अनुभव देने और नवाचारों के बढ़चढ़ कर उपयोग करने की हमारी कोशिश का परिणाम बड़े सौदे हासिल करने और बड़े ग्राहकों के विकास में सामने आया है।”

आय में तिमाही-दर-तिमाही आधार पर रुपये मूल्य में सात फीसदी और डॉलर मूल्य में 4.5 फीसदी वृद्धि गत 15 तिमाहियों या करीब चार साल में सर्वाधिक है।

कंपनी की आय में 97.8 फीसदी योगदान विदेशी ग्राहकों से डॉलर, यूरो तथा अन्य मुद्राओं में हुई आय का रहा। कुल आय में उत्तर अमेरिका का 63.2 फीसदी, यूरोप का 22.4 फीसदी और शेष विश्व का 12.2 फीसदी और भारत का 2.2 फीसदी योगदान रहा।

कंपनी ने मौजूदा कारोबारी साल में आय वृद्धि अनुमान 10-12 फीसदी बरकरार रखा। यही अनुमान कंपनी ने अप्रैल में भी दिया था। डॉलर मूल्य में भी आय अनुमान 100 आधार अंक बढ़ाया गया।

कंपनी ने कहा, “स्थिर मुद्रा में हमने आय अनुमान साल-दर-साल आधार पर 10-12 फीसदी बरकरार रखा है। डॉलर मूल्य में हालांकि इसे 6.2-8.2 फीसदी से बढ़ाकर 7.2-9.2 फीसदी कर दिया है।”

कंपनी ने कहा कि उसकी समेकित आय गत वर्ष रुपये मूल्य में 53,319 करोड़ रुपये या 8.7 डॉलर थी। यह रुपये मूल्य में साल-दर-साल आधार पर 6.4 फीसदी और डॉलर मूल्य में 5.6 फीसदी अधिक थी।

कंपनी 2014 से तिमाही आय वृद्धि अनुमान जारी नहीं कर रही है।

कंपनी और दुनिया भर में मौजूद उसकी सभी सहायक कंपनियों ने आलोच्य तिमाही में 79 नए ग्राहक जोड़े। एक तिमाही पहले उन्होंने 52 ग्राहक और एक साल पहले उन्होंने 61 ग्राहक जोड़े थे।

कंपनी के ग्राहकों की कुल संख्या 987 हो गई, जो एक तिमाही 950 और एक साल पहले 910 थी।

बयान में कहा गया है, “सबसे बड़े ग्राहक से हुई आय 30 करोड़ डॉलर से अधिक रही, जबकि 20 करोड़ डॉलर आय वर्ग में दो ग्राहक रहे।”

कंपनी का कुल तरल संपत्ति भंडार तिमाही-दर-तिमाही आधार पर 2,350 करोड़ रुपये घटकर 30,235 करोड़ रुपये रह गया, जो एक तिमाही पहले 32,585 करोड़ रुपये था और लेकिन साल-दर-साल आधार पर यह 487 करोड़ रुपये अधिक रहा, जो एक साल पहले 29,748 करोड़ रुपये था।

डॉलर मूल्य में भी भंडार तिमाही-दर-तिमाही आधार पर 46.4 करोड़ डॉलर घटकर 4.75 अरब डॉलर हो गया, जो एक तिमाही पहले 5.21 अरब डॉलर था और साल-दर-साल आधार पर 19.3 करोड़ डॉलर कम रहा, जो एक साल पहले 4.94 अरब डॉलर था।

इंफोसिस का शुद्ध लाभ रुपये में बढ़ा, डॉलर में घटा (लीड-1) Reviewed by on . बेंगलुरू, 21 जुलाई (आईएएनएस)। वैश्विक सॉफ्टवेयर कंपनी इंफोसिस लिमिटेड ने मंगलवार को कहा कि मौजूदा कारोबारी साल की प्रथम तिमाही में उसका शुद्ध लाभ रुपये मूल्य मे बेंगलुरू, 21 जुलाई (आईएएनएस)। वैश्विक सॉफ्टवेयर कंपनी इंफोसिस लिमिटेड ने मंगलवार को कहा कि मौजूदा कारोबारी साल की प्रथम तिमाही में उसका शुद्ध लाभ रुपये मूल्य मे Rating:
scroll to top