जेरूसलम, 22 मार्च (आईएएनएस)। इजरायली सेना ने रविवार को गाजा पट्टी सीमा पर एक औचक अभ्यास किया।
जेरूसलम, 22 मार्च (आईएएनएस)। इजरायली सेना ने रविवार को गाजा पट्टी सीमा पर एक औचक अभ्यास किया।
इजरायली रक्षा बल (आईडीएफ) के प्रवक्ता ने एक बयान में कहा कि सैन्य अभ्यास रविवार रात तक चलेगा।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, यह अनपेक्षित सैन्य अभ्यास ऐसे समय में सामने आया है, जब छह महीने पूर्व इजरायली सेना ने गाजा पट्टी में सैन्य अभियान चलाया था। पिछली गर्मियों में चले इस सैन्य अभियान को ऑपरेशन प्रोटेक्शन एज नाम दिया गया था।
सैन्य अभ्यास में वायुसेना और थल सेना ने हिस्सा लिया है और इसमें गाजा पट्टी के साथ लगी सीमा पर घुसपैठ और इजरायलियों के अपहरण की कोशिशें जैसे विभिन्न परिदृश्य शामिल किए गए हैं। इसमें गाजा सीमा के पास इजरायली समुदायों पर रॉकेट दागना भी शामिल किया गया है।
बयान में कहा गया है कि यह अभ्यास गाजा में सामरिक तत्परता में सुधार के लिए वर्षभर चलने वाली कई सारी गतिविधियों का हिस्सा है, और इसकी डिजाइन आईडीएफ की क्षमता बढ़ाने के लिहाज से तैयार की गई है।