जेरूशलम, 22 मार्च (आईएएनएस)। इजरायली राष्ट्रपति रेउवेन रिवलिन ने आम चुनाव के बाद नेताओं से नई सरकार गठन के मुद्दे पर विचार-विमर्श के लिए रविवार को राजनीतिक दलों के प्रमुखों के साथ बैठकों की शुरुआत की।
राष्ट्रपति नेताओं से राय लेना चाहते हैं किस गठबंधन को सरकार बनाने का मौका दिया जाना चाहिए।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, दो दिनों तक चलने वाली बातचीत की शुरुआत में राष्ट्रपति लिकुद, जिओनिस्ट यूनियन, संयुक्त (अरब) लिस्ट, दी जेविश होम एंड अल्ट्रा-आर्थोडॉक्स पार्टियां शास और यूनाइटेड तोराह जुडैस्म के प्रतिनिधियों के साथ बैठक की।
व्यापक तौर पर यह माना जा रहा है कि अगली गठबंधन सरकार गठन का जिम्मा रिवलिन वर्तमान प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू को सौंप देंगे। नेतन्याहू की लिकुद पार्टी को आगामी संसद में कुल 120 सीटों में से 30 सीटें हासिल हुई हैं। उनकी पार्टी को सेंटर-लेफ्ट जिओनिस्ट यूनियन पार्टी से छह सीटें ज्यादा हैं।
राइट-विंग पार्टियां अल्ट्रा-आर्थोडाक्स पार्टियां और सेंटर कुलानु पार्टी के समर्थन की उम्मीद करते हुए नेतन्याहू को आशा है कि वह संसद के 67 सदस्यों की सिफारिश हासिल कर लेंगे।