जेरूसलम, 11 फरवरी (आईएएनएस)। इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू की पत्नी सारा को अपने स्टाफ के साथ दुर्व्यवहार करने का दोषी पाया गया। अदालत ने उन पर जुर्माना भी लगाया।
‘बीबीसी’ की रिपोर्ट के अनुसार, बेंजामिन की पत्नी सारा के खिलाफ उनके घरेलू सहायक मेनी नफ्ताली ने एक श्रम अदालत में दुर्व्यवहार व गाली गलौज का मामला दर्ज कराया था। श्रम अदालत ने सारा को पीड़ित सहायक को क्षतिपूर्ति के रूप में 1,70,000 शेकल्स (मुद्रा) या 43,700 डॉलर देने का आदेश दिया।
अदालत ने अपने फैसले में कहा कि सारा का जरूरत से ज्यादा गुस्सा एवं बेजा मांगों ने उनके कर्मचारियों के लिए ‘अनुचित’ हालात पैदा किए।
वहीं, सारा ने उन पर लगे आरोपों को यह कहते हुए झुठला दिया कि वह अपने स्टाफ के प्रति बहुत नम्र रहीं।
प्रधानमंत्री कार्यालय की ओर से अदालत के इस फैसले पर फिलहाल कोई टिप्पणी नहीं आई है।