वांशिगटन, 18 मार्च (आईएएनएस)। इजरायल में मतदान बाद के सर्वेक्षण के उलट प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू की लिकुड पार्टी दोबारा सत्ता पर काबिज होती दिख रही है, वहीं अमेरिका के राष्ट्रपति बराक ने ऐसे संकेत दिए हैं कि वह इजरायल में निर्वाचित होने वाले किसी भी प्रधानमंत्री के साथ काम करने के लिए तैयार हैं।
व्हाइट हाउस के प्रेस सचिव जोस अर्नेस्ट ने मंगलवार को कहा, “ओबामा अमेरिका और इजरायल के संबंधों को मजबूत करने और मौजूदा चुनाव में जतीने वाले के साथ काम करने को लेकर प्रतिबद्ध हैं। राष्ट्रपति को भरोसा है कि इजरायल में जो भी जीत कर आएगा, वह उसके साथ काम कर पाएंगे।”
व्हाइट हाउस की तरफ से यह बयान इजरायल में तीखे चुनाव प्रचार और नेतन्याहू तथा ओबामा के बीच महीने भर चले तनाव के बाद आया है। यह तनाव दो सप्ताह पहले कांग्रेस में नेतन्याहू के भाषण से जाहिर हो गया था।
इधर, नेतन्याहू ने चुनाव नतीजों में बढ़त के बाद घोषणा की कि वह फिलिस्तीनी राष्ट्र का गठन नहीं करने देंगे। उनके ऐसा कहने पर अमेरिका के साथ उनके संबंध और खराब हो सकते हैं।