तुरिन, 7 अक्टूबर (आईएएनएस)। इटली का विश्व कप क्वालिफायर में स्पेन के साथ हुआ मुकाबला 1-1 से ड्रॉ रहा।
स्पेन को 2016 यूरोपियन चैम्पियनशिप में इटली से मिली हार का बदला लेने के लिए थोड़ा और इंतजार करना पड़ेगा।
इटली और स्पेन के बीच गुरुवार को हुए मुकाबले के पहले हाफ में एक भी गोल नहीं दागा गया। लेकिन, मुकाबले में पूरी तरह से स्पेन की टीम हावी नजर आई।
दूसरे हाफ में भी स्पेन की टीम हावी रही। इसका लाभ उस समय मिला जब विटोलो ने 55वें मिनट में गोल दागकर इटली पर 1-0 से बढ़त बनाई।
स्पेन की इस खुशी को निराशा में बदलते हुए इटली ने 82वें मिनट में गोल दागा और मुकाबला 1-1 से बराबर कर लिया।
स्पेन की गलती के कारण मिली पेनाल्टी पर इटली की ओर से डेनियल डे रोस्सी ने गोल किया और मुकाबला 1-1 से ड्रॉ करा लिया।