इटली की सरकार की ओर से जारी बयान के अनुसार, कार्लो का शुक्रवार को रोम के एक अस्पताल में निधन हुआ।
समाचार एजेंसी अंसा की रिपोर्ट में कहा गया है कि वह लंबे समय से बीमार थे।
कार्लो ने 1999 से 2006 तक इटली के राष्ट्रपति पद का कार्यभार संभाला और यूरोपीय संघ के (ईयू) के एकल मुद्रा बाजार में देश को शामिल करने में अहम भूमिका निभाई।
इटली के राष्ट्रपति पद को संभालने से पहले कार्लो ने 1979 से 1993 तक देश के सेंट्रल बैंक के प्रमुख के तौर पर भी सेवा दी। इसके बाद उन्होंने 1993 से 1994 तक प्रधानमंत्री पद का कार्यभार भी संभाला और 1996 से 1999 तक वित्त मंत्री भी रहे।
इटली के प्रधानमंत्री मत्तेओ रेंजी ने ट्विटर के जरिए कार्लो को श्रद्धांजलि दी। उन्होंने लिखा, “हमारा दिल उनके लिए रो रहा है, जिन्होंने जुनून के साथ देश की सेवा की।”
इटली के अन्य प्रमुख नेताओं और जाने-माने व्यक्तियों ने भी पूर्व राष्ट्रपति को श्रद्धांजलि दी।