रोम, 21 नवंबर (आईएएनएस)। रोम के सिआमपिनो हवाई अड्डे से 2 सीरियाई युवकों को कथित तौर पर जाली पासपोर्ट के साथ गिरफ्तार किया गया है।
रोम, 21 नवंबर (आईएएनएस)। रोम के सिआमपिनो हवाई अड्डे से 2 सीरियाई युवकों को कथित तौर पर जाली पासपोर्ट के साथ गिरफ्तार किया गया है।
एक स्थानीय समाचार पत्र ‘एल इको डी बेर्गमो’ के अनुसार “18 और 19 साल के दोनों युवक नार्वे और फ्रांस के पासपोर्ट के साथ माल्टा जाने वाली फ्लाइट पर चढ़ने की कोशिश कर रहे थे।”
इससे एक दिन पहले भी 2 सीरियाई युवकों को जाली पासपोर्ट के साथ उत्तरी इटली के बेर्गमो शहर के पास स्थित ओरियो एल सीरियो हवाई अड्डे से गिरफ्तार किया गया था।
पुलिस ने कथित तौर पर इनके मोबाइल से आईएस समूह के कुछ चित्रों को प्राप्त किया है, जिसके संबंध में 19 वर्षीय युवक ने बताया कि इन चित्रों को उसने अपने मृत भाई की याद में रखा है, वहीं दूसरे युवक ने मशीनगन के साथ खड़े शख्स को अपना चचेरा भाई बताया है।
पेरिस में पिछले सप्ताह हुए आतंकी हमले में 130 लोगों ने अपनी जान गवाई थी जिसके बाद इटली के सभी हवाई अड्डों पर सुरक्षा व्यवस्था को कड़ा कर दिया गया है।
रोम के एक स्थानीय वकील के अनुसार, “यह इटली में मिले किसी शख्स के पेरिस नरसंहार से जुड़े होने का सबूत तो है, लेकिन इन लोगों की गतिविधियों का कोई सबूत नहीं है।”
एफबीआई की खुफिया जानकारी के बाद रोम और मिलान में संभावित हमलों की वजह से सुरक्षा व्यवस्था को बढ़ा दिया गया है।