मिलान, 26 सितम्बर (आईएएनएस)। इंटर मिलान ने इटली लीग के छठे दौर के मुकाबले में फिओरेंटीना के खिलाफ एक रोमांचक मुकाबले में 2-1 से जीत दर्ज की।
समाचार एजेंसी एफे के अनुसार, मंगलवार रात सैन सीरो स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में इंटर के लिए अर्जेटीना के स्टार स्ट्राइकर माउरो इकार्डी ने एक गोल किया और एक महत्वपूर्ण असिस्ट भी दिया।
पहले हाफ में दानो टीमों के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिली और फारवर्ड खिलाड़ियों को गेंद पर अधिक समय तक नियंत्रण रखने के लिए कड़ी मशक्कत करनी पड़ी।
मैच के 45वें मिनट में रैफरी ने मेजाबन टीम को पेनाल्टी दी जिसे गोल में बदलकर इकार्डी ने इंटर को बढ़त दिला दी।
मिलान स्क्रीनियार के आत्मघाती गोल ने फिओरेंटीना को बराबरी दिला दी।
इंटर ने इसके बाद भी अपना आक्रामक खेल जारी रखा और 77वें मिनट में डानिलो डी एम्ब्रोसियो ने गोल करके अपनी टीम को जीत दिला दी।