जेनोआ (इटली), 2 अक्टूबर (आईएएनएस)। इटली सेरी-ए लीग में खेले गए मैच में साम्पडोरिया ने स्पाल क्लब को 2-1 से मात दी।
इस जीत के साथ साम्पडोरिया ने विजयी रथ पर वापसी की है। इससे पहले उसे एक मैच में हार मिली थी और दो मैच ड्रॉ हुए थे।
लीग के सातवें दौर में सोमवार रात खेले गए मैच में स्पाल ने अच्छी शुरुआत की थी।
स्पाल ने 21वें मिनट में एल्बटरे पालोस्ची की ओर से किए गए गोल के जरिए अपना खाता खोला।
इसके चार मिनट बाद 25वें मिनट में कारोल लिनेटी ने गोल कर साम्पडोरिया का स्कोर स्पाल के खिलाफ 1-1 से बराबर कर लिया।
दूसरे हाफ में साम्पडोरिया ने मैच पर अपना दबदबा बना लिया। 60वें मिनट में ग्रेगोरे डेफरेल की ओर से किए गए गोल ने क्लब को 2-1 की बढ़त दे दी।
इस बढ़त को अंत तक बनाए रखते हुए साम्पडोरिया ने स्पाल को इस मैच में 2-1 से हरा दिया।