बिलबाओ (स्पेन), 15 अगस्त (आईएएनएस)। स्पेनिश सुपरकोपा के पहले चरण के मैच में एथलेटिक बिलबाओं के हाथों मिली 0-4 से बड़ी हार के बावजूद एफसी बार्सिलोना के कप्तान आंद्रेस इनिएस्ता को पूरा विश्वास है कि टीम दूसरे चरण के मुकाबले में बाजी पलटने में सफल होगी।
सैन मेम्स स्टेडियम में हुए मुकाबले में स्ट्राइकर आरित्ज आदुरिज ने मध्यांतर के बाद 15 मिनट के भीतर लगातार तीन गोल कर एथलेटिक क्लब को बड़ी बढ़त दिला दी, जबकि मिकेल सैन जोस ने मध्यांतर से पहले एथलेटिक के लिए एक गोल किया।
इनिएस्ता ने हार के बावजूद अगले मैच में बेहतर प्रदर्शन के प्रति भरोसा जताया और कहा, “यह मुश्किल है, लेकिन असंभव नहीं है। हमें खुद पर विश्वास करना होगा कि हम ऐसा कर सकते हैं।”
इनिएस्ता ने कहा, “हमने कई गलतियां कीं जिसका हमें बड़ा खामियाजा उठाना पड़ा। जब चीजें आपके हक में नही होतीं तो आपको खुद में सुधार करना होता है और सफलता के लिए फिर से कोशिश करनी होती है।”