लंदन, 21 फरवरी (आईएएनएस)। देश में इबोला के नए मामलों में कमी आने के बाद लाइबेरिया अपनी सीमाएं फिर से खोलने की योजना बना रहा है।
बीबीसी द्वारा शनिवार को जारी रपट के अनुसार, राष्ट्रपति एलेन जॉनसन सरलीफ ने शुक्रवार को यह घोषणा की और राष्ट्रव्यापी कर्फ्यू हटाए जाने की बात भी कही।
देश में इबोला के नए मामलों मे कमी आई है।
विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) की ओर से इबोला अधिकारी ब्रुस एलवार्ड ने बताया कि आंकड़े दर्शाते हैं कि संक्रमण में कमी आई है। नए मामलों की दर सप्ताह में 120 से 150 के आसपास है।
पिछले साल फैली इबोला बीमारी से 9,300 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है।
लाइबेरिया, गिनी और सिएरा लियोन अगले दो महीनों में शून्य इबोला संक्रमण का लक्ष्य हासिल करने को प्रतिबद्ध हैं।
लाइबेरिया इबोला से सर्वाधिक प्रभावित देश था, लेकिन अब धीरे-धीरे स्थिति में सुधार हो रहा है।
राष्ट्रपति जॉनसन सरलीफ ने अपनी वेबसाइट पर एक बयान में कहा है कि रविवार को सीमाएं फिर से खुल जाने के बाद स्वास्थ्य प्रोटोकॉल वायरस को देश से बाहर जाने से रोकेगा।
देश में आपातकाल लागू होने के कारण लाइबेरिया की सीमाएं पिछले साल बंद कर दी गईं थीं।
हाल के सप्ताहों में लाइबेरिया के स्कूल भी खुल गए हैं और देश का माहौल धीरे-धीरे सामान्य हो रहा है।