मुंबई, 27 अगस्त (आईएएनएस)। अभिनेता इमरान हाशमी ने सोमवार को अपने पहले प्रोडक्शन की ‘चीट इंडिया’ के टीजर पोस्टर का अनावरण किया।
39 वर्षीय अभिनेता ने ट्विटर पर फिल्म की कुछ झलकियां साझा की।
तस्वीर के साथ उन्होंने टैगलाइन लिखी, ‘नकल में ही अकल है’। उन्होंने प्रशंसकों से पूछा कि वह सहमत हैं या नहीं।
यह फिल्म सौमिक सेन द्वारा निर्देशित की जा रही है। यह भारत की शिक्षा प्रणाली पर आधारित है।
फिल्म निर्माता-अभिनेता जोड़ी दिनेश गौतम और इमरान जाहिद ने दावा किया कि फिल्म की कहानी ‘मार्कशीट’ नामक उनकी अपनी फिल्म से कॉपी की गई है।
‘चीट इंडिया’ 25 जनवरी, 2019 को रिलीज होगी। इसमें इमरान और श्रेया धन्वंतरी जैसे कलाकार प्रमुख भूमिकाओं में हैं।