प्रांतीय सुरक्षा सूत्र ने बताया कि मृतकों में सात शिया मिलिशिया के सदस्य भी शामिल हैं।
सूत्र ने कहा, “ताजा रिपोर्ट से पता चलता है कि सोमवार को मकदादियाह के पास हुए आत्मघाती बम विस्फोट में मृतकों की संख्या बढ़कर 34 हो गई है और 43 लोग घायल हुए हैं।”
बगदाद से 100 किलोमीटर दूर शिया गांव ब्रिस्ताह के कब्रिस्तान में विस्फोटक जैकेट पहनकर पहुंचे आत्मघाती हमलावर ने स्वयं को उड़ा दिया।
सूत्र ने बताया कि प्रांतीय सुरक्षा प्रशासन ने कर्फ्यू लगाया हुआ है और क्षेत्र के कई गांवों और कस्बों में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए हैं।
सूत्र ने मृतकों में शिया मिलिशिया के सात सदस्यों के भी शामिल होने की पुष्टि की। इनमें असाब अहलाल हक का सदस्य अली हमाद अल तेमीमी भी शामिल है।