लंदन, 1 जुलाई (आईएएनएस)। यूरोपीय संघ से अलग होने के बाद ब्रिटेन अपने सहयोगियों को आश्वस्त करने के लिए इराक में अपने सैनिकों की संख्या दोगुनी करेगा।
डेली मेल की शुक्रवार की रपट में कहा गया है कि इस्लामिक स्टेट के खिलाफ लड़ाई में करीब 250 अतिरिक्त सैनिकों की तैनाती की जाएगी। वे इराक में पहले से मौजूद 300 ब्रिटिश सैनिकों के साथ मिलकर इराकी और कुर्दिश बलों को प्रशिक्षण में मदद करेंगे।
इन सैनिकों में से 90 सैनिक आधार शिविर की सुरक्षा, 50 प्रशिक्षु सैनिक और 30 सैनिक मुख्यालय के निर्माण में मदद करेंगे। इनके अलावा 80 इंजीनियर अगले छह महीनों तक अवसंरचना तैयार करने में मदद करेंगे।
इनमें से ज्यादातर सैनिकों की तैनाती अनबर प्रांत के अल-असद एयर बेस पर की जाएगी।
हालांकि कई सप्ताह से इसकी योजना बनाई जा रही थी, लेकिन रक्षा मंत्रालय द्वारा यह घोषणा ऐसे वक्त पर की गई, जब ब्रिटेन यूरोपीय संघ के अन्य देशों को संदेश देना चाहता है कि वे उनके साथ प्रमुख रूप से जुड़ा हुआ है।
इसके साथ ही करीब 18.6 लाख डॉलर कीमत की भारी मशीन गन और स्नीपर राइफलें भी इराक को सौंपी जाएंगी।
ब्रिटिश सेना ने इराकी सुरक्षा बलों के 18,000 जवानों को प्रशिक्षण भी दिया है, जिसमें कुर्दिश बल भी शामिल हैं।