बगदाद, 2 सितम्बर (आईएएनएस)। इराक के सलाहुदीन प्रांत में शुक्रवार को हुए इस्लामिक स्टेट (आईएस) के हमले में नौ सुरक्षाकर्मियों की जान चली गई गई, जबकि 24 अन्य घायल हो गए।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, प्रांत के मेत्तीबेजा इलाके में आईएस आतंकवादियों ने एक सैन्य ठिकाने पर हमला कर दिया, जिसमें नौ जवानों की जान चली गई।