ऑकलैंड, 24 मार्च (आईएएनएस)। जोहांसबर्ग में जन्मे न्यूजीलैंड के बल्लेबाज ग्रांट इलियट ने मंगलवार को आईसीसी विश्व कप-2015 के सेमीफाइनल मैच में दक्षिण अफ्रीका पर मिली जीत को कीवी टीम के प्रशंसकों को समर्पित किया है।
ईडन पार्क मैदान पर हुए वर्षा से बाधित मैच में न्यूजीलैंड को 43 ओवरों में 298 रनों का लक्ष्य मिला, जिसे टीम एक गेंद शेष रहते हासिल कर सकी।
न्यूजीलैंड को आखिरी दो गेंदों पर जीत के लिए पांच रनों की दरकार थी और इलियट ने पहली ही गेंद पर छक्का लगाकर न्यूजीलैंड को पहली बार विश्व कप के फाइनल में पहुंचा दिया।
73 गेंदों में नाबाद 84 रनों की नाबाद पारी खेलने वाले इलियट को उनकी मैच जिताउ पारी के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया।
मैच के बाद इलियट ने कहा, “मुझे नहीं लगता कि यह जीत केवल मेरे लिए या मेरी टीम के लिए है। यह जीत यहां मौजूद सभी दर्शकों के लिए हैं।”
इलियट ने 2001 में दक्षिण अफ्रीका छोड़ा था और अभी वेलिंग्टन में रहते हैं। उन्हें पहली बार मार्च-2008 में इंग्लैंड के खिलाफ हैमिल्टन में पहले टेस्ट के लिए 13 सदस्यीय कीवी टीम में शामिल किया गया। उसके बाद से वह अब तक न्यूजीलैंड के लिए 66 एकदिवसीय और पांच टेस्ट मैच खेल चुके हैं।
बेहद नाजुक मौके पर कोरी एंडरसन के साथ पांचवें विकेट के लिए की गई 103 रनों की साझेदारी के बारे में इलियट ने कहा कि वह दोनों ज्यादा से ज्यादा क्रीज पर समय बिताना चाहते थे।
मैच के आखिरी ओवरों में दबाव के बारे में इलियट ने कहा, “मानसिक तौर पर मैं भी पूरी तरह स्थिर नहीं था लेकिन जब 40,000 प्रशंसक आपका हौसला बढ़ा रहे हों तो खेलना मजेदार होता है। ईडन पार्क में अपने प्रशंसकों के सामने खेलना शानदार अनुभव रहा।”