तुर्की की निजी समाचार एजेंसी ‘डोगन’ ने कहा कि रूसी हमलवार ने इस्तांबुल के फातिह जिले में किराए पर मकान लिया था, जहां उसका पासपोर्ट छूट गया था। यह हमलावर एक महीने पहले तुर्की आया था।
इन तीनों व्यक्तियों ने मंगलवार रात हवाईअड्डे पर भीड़ वाले स्थान पर खुद को उड़ा लिया, जिसमें 41 लोगों की मौत हो गई और 230 लोग घायल हो गए। मृतकों में 12 विदेशी नागरिक थे।
तुर्की की मीडिया के मुताबिक, इस हमले में घायल महिला के अस्पताल में दम तोड़ने के बाद मृतकों की संख्या बढ़कर 42 हो गई है।
तुर्की पुलिस ने इस्तांबुल और पश्चिमी शहर इज्मिर में अभियान के दौरान गुरुवार को आतंकवादी संगठन इस्लामी स्टेट (आईएस) के 22 संदिग्ध आतंकवादियों को गिरफ्तार किया है।