अंकारा, 19 मार्च (आईएएनएस)। तुर्की के मध्य इस्तांबुल में शनिवार को हुए आत्मघाती विस्फोट में चार लोगों की मौत हो गई और 20 घायल हो घए।
समाचार पत्र ‘हुर्रियत डेली’ ने इस्तांबुल के गवर्नर वासिप साहीन के हवाले से बताया कि यह हमला डेमीरोरियन मॉल के पास बालो स्ट्रीट पर हुआ। मृतकों में एक हमलावर भी है।
जिस सड़क पर हमला हुआ, उसे बंद कर दिया गया है। क्षेत्र में पुलिस और एंबुलेंसों को तैनात कर दिया गया है।
हमलावर अपने लक्ष्य की ओर बढ़ रहे थे कि बीच में ही बम विस्फोट हो गया।