इस्तांबुल, 30 जून (आईएएनएस)। इस्तांबुल के अतातुर्क हवाईअड्डे पर हुए बम हमले में मृतकों की संख्या बढ़कर 42 हो गई है, जबकि 239 लोग घायल हैं।
‘बीबीसी’ ने तुर्की के अधिकारियों के हवाले से बताया कि यह हमला मंगलवार रात को हुआ, तीन हमलावर टैक्सी से हवाईअड्डे पहुंचे और टर्मिनल के प्रवेश पर गोलीबारी करनी शुरू कर दी।
तुर्की के जांचकर्ता सीसीटीवी फुटेज, प्रत्यक्षदर्शियों के बयान और इस हमले से डरे हए यात्रियों के मोबाइल फोन से बनाए गए वीडियो से हमलावरों की पहचान करने की कोशिश कर रहे हैं।
इस हमले के बाद बुधवार शाम हवाईअड्डे से उड़ानें बहाल कर दी गई।