मुंबई, 28 जुलाई (आईएएनएस)। अभिनेत्री स्नेहा वाघ का कहना है कि संत साई बाबा के आशीर्वाद से उन्हें अपने संकटमय विवाह से बाहर निकलने में काफी मदद मिली।
स्नेहा ने एक बयान में कहा, “ऐसे कई उदाहरण हैं जहां साई बाबा के आशीर्वाद ने मुझे जीवन की कुछ मुश्किल परिस्थितियों से गुजरने में मदद की। एक दशक पहले, जब मुझे अपनी पहली शादी में कई दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था और मैं बहुत दर्द से गुजर रही थी, मेरे लिए कुछ भी सही नहीं हो रहा था।”
उन्होंने कहा, “मैंने शांति की तलाश में शिरडी जाने का फैसला किया। अपने जीवन के सबसे कठिन चरणों में से एक से गुजरते वक्त मैं सर्वशक्तिमान की मदद के लिए प्रार्थना कर रही थी। साई की कृपा और आशीर्वाद से मैं अपने संकटमय विवाह से बाहर निकलने में कामयाब रही।”
वह फिलहाल ‘मेरे साई’ कार्यक्रम में तुलसा का किरदार निभा रही हैं।
उन्होंने शो में अपने किरदार के बारे में कहा, “मैं साईं बाबा की निष्ठावान भक्त हूं।”
उन्होंने कहा, “साई बाबा ने मेरे जीवन में सकारात्मक बदलाव लाने में मेरी मदद की।”