नई दिल्ली, 9 अप्रैल (आईएएनएस)। पिछले कुछ दिनों में बेमौसम बारिश से नुकसान झेलने वाले किसानों के लिए यह खबर राहत भरी हो सकती है। वित्त मंत्रालय के मुख्य आर्थिक सलाहकार अरविंद सुब्रमण्यन ने गुरुवार को कहा कि इस साल मानसून के सामान्य रहने की उम्मीद है।
मानसून की कमी से खाद्य पदार्थो की कीमतों पर असर पड़ा, जिसके कारण महंगाई में इजाफा हुआ।
सुब्रमण्यन ने यहां संवाददाताओं से कहा कि वर्तमान में हुई बेमौसम बारिश जिसके कारण फसलों को नुकसान हुआ, से खाद्य पदार्थो की कीमतों पर कोई खास असर नहीं पड़ेगा और मध्यम अवधि में महंगाई में बढ़ोतरी की उम्मीद नहीं है।
उनके मुताबिक चालू वित्त वर्ष के लिए पांच से 5.5 फीसदी महंगाई दर का लक्ष्य हासिल कर लिया जाएगा।
हाल में हुई बेमौसम बारिश से एक करोड़ हेक्टेयर से अधिक भूमि में लगी फसल को नुकसान हुआ है।