मुंबई, 13 अक्टूबर (आईएएनएस)। संगीत कंपनी ईएमआई रिकॉर्ड्स इंडिया संगीत निर्माता व संगीतकार ऋषि रिच के बॉलीवुड फिल्मों और उनके संगीत से जुड़े काम को लेकर उनके साथ सहयोग करेगा।
ऋषि रिच ने हाल ही में इस कंपनी के सह-मालिक मोहित सूरी निर्देशित आगामी फिल्म ‘हाफ गर्लफ्रेंड’ में गाने गाए हैं।
इस संगीत कलाकार को ‘नचना तेरे नाल’ और ‘मी अगेंस्ट माइसेल्फ’ जैसे गानें के लिए जाना जाता है। वह इस लेबल के साथ जुड़े नए लागों का मार्गदर्शन और संगीत की रचना भी करेंगे।
सूरी ने कहा, “ऋषि का ईएमआई से जुड़ना शानदार है। दो दशकों से ज्यादा समय से वह बेहतरीन विश्वसनीय संगीत की रचना कर रहे हैं और पूर्व और पश्चिम में पहुंच उन्हें एक अद्वितीय निर्माता बनाता है। वह बालीवुड संगीत में नए पुहलूओं को शामिलर करेंगे।”
यूनीवर्सल संगीत समूह के प्रबंध निदेशक व सीईओ देवराज सान्याल ने कहा कि यह करार ऋषि के बॉलीवुड निर्माताओं के साथ काम करने के अवसर में वृद्धि करेगा।