नई दिल्ली, 1 जुलाई (आईएएनएस)। हार्वर्ड विश्वविद्यालय और मैसेचुसेट्स प्रौद्योगिकी संस्थान (एमआईटी) के एक ऑनलाइन शिक्षण उपक्रम ईडीएक्स ने सुपर 30 के संस्थापक प्रो. आनंद कुमार को गणित पढ़ाने का न्योता दिया है।
एमआईटी के प्रो. अनंत अग्रवाल ने प्रो. कुमार को भेजे पत्र में कहा है, “जैसा कि ईडीएक्स कुछ पाठ्यक्रम मुफ्त पेश करता है और ईडीएक्स और सुपर 30 के प्रारूप और उद्देश्य में कई समानताएं हैं, इसलिए वे अगर मिलकर काम करते हैं तो इससे एक बड़ी संख्या में दुनिया भर के छात्रों को लाभ हो सकता है।”
ईडीएक्स भाषा के पाठ्यक्रमों की भी शिक्षा देता है।
वित्तीय समस्याओं के कारण प्रो. कुमार स्वयं कैम्ब्रिज विश्वविद्यालय में शिक्षा नहीं पा सके थे। उन्होंने आईआईटी में प्रवेश के इच्छुक गरीब छात्रों को मुफ्त कोचिंग देने के लिए बिहार की राजधानी पटना में साल 2002 में सुपर 30 की स्थापना की।
हर साल वह समाज के 30 आर्थिक रूप से पिछड़े छात्रों का चयन करते हैं और उसे आईआईटी प्रवेश परीक्षा के लिए तैयार करते हैं, जिनमें 90 प्रतिशत छात्र प्रतियोगिता में सफल होते हैं।