ब्रसेल्स, 22 मार्च (आईएएनएस)। यूरोपीय संघ (ईयू) और अमेरिका के बीच कारोबार को लेकर वार्ता होगी।
इस चर्चा में अमेरिका की ओर से एल्यूमिनियम और इस्पात पर लगाया गया आयात शुल्क भी शामिल होगा।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, ईयू के कारोबार के आयुक्त माल्मस्ट्रॉम ने वाशिंगटन में अमेरिका के वाणिज्य मंत्री विल्बर रॉस से मुलाकात की और अमेरिका द्वारा एल्यूमिनियम और इस्पात पर लगाए गए आयात शुल्क से छूट की मांग की।
बयान के मुताबिक, “राष्ट्रपति ट्रंप और ट्रंप प्रशासन के साथ इस्पात और एल्यूमिनियम पर आयात शुल्क सहित साझा हितों के कारोबीरी मुद्दों पर जल्द चर्चा शुरू करने पर सहमति बन गई है।”
गौरतलब है कि ट्रंप ने आठ मार्च को इस्पात पर 25 फीसदी जबकि एल्यूमिनियम पर 10 फीसदी आयात शुल्क लगाने संबंधी प्रस्ताव पर हस्ताक्षर कर दिए थे, जिसे लेकर दुनियाभर के कई कारोबारी देशों में रोष है।