प्रेस टेलीविजन की एक रपट के मुताबिक, ईरान के उद्योग, खनन व व्यापार मंत्री मोहम्मद-रेजा नेमतजादेह व इटली के प्रधानमंत्री मातेओ रेंजी की उपस्थिति में ऊर्जा, निर्माण, विद्युत उत्पादन, सूचना व संचार प्रौद्योगिकी, इस्पात व वस्त्र क्षेत्र में समझौते हुए।
ईरान के केरमान प्रांत में विद्युत संयंत्र के निर्माण में उपकरणों व सेवाओं के आदान-प्रदान के लिए इटली के एफएटीए एसपीए ने ईरान के फोउलाद बुटिया के साथ 23.7 करोड़ डॉलर का समझौता किया।
ईरान में एक इस्पात कंपनी के निर्माण में औद्योगिक उपकरण व सेवाओं के स्थानांतरण के लिए ईरान की कंपनी ने इटली के डेनिएली ग्रुप के साथ 35 करोड़ यूरो (लगभग 39.5 करोड़ डॉलर) का समझौता किया।