करकर, 9 अक्टूबर (आईएएनएस)। ईरान के राष्ट्रपति हसन रूहानी ने मलेशियाई कंपनियों को ईरान के तेल, गैस और पेट्रो रसायन उद्योग में निवेश करने के लिए आमंत्रित किया है।
समाचार एजेंसी ‘तसनीम’ की रिपोर्ट के मुताबिक, रूहानी ने कहा कि ईरान, मलेशिया के साथ आर्थिक संबंधों में वृद्धि करना चाहता है और वह तेल, गैस और पेट्रो रसायन क्षेत्रों में मलेशियाई कंपनियों के निवेश का समर्थन करता है।
ईरान के राष्ट्रपति ने शुक्रवार को कुआलालंपुर के दौरे के वक्त मलेशिया से हलाल खाद्य उद्योग, शैक्षणिक व तकनीकी क्षेत्र और पर्यटन उद्योग के साथ सहयोग का आग्रह किया।
रूहानी ने यह भी कहा कि ईरान और मलेशिया एक दूसरे को पश्चिम और पूर्वी एशिया के बाजारों के उपयोग की सुविधा उपलब्ध करा सकते हैं।