चेन्नई, 3 फरवरी (आईएएनएस)। सुपरस्टार कमल हासन की बहुप्रतीक्षित ‘उत्तम विलेन’ का ऑडियो यहां एक मार्च को जारी होगा, जिसमें बेंगलुरू के अट्टाकलारी नृत्य कलाकार जीवंत प्रस्तुति से दर्शकों का मनोरंजन करेंगे।
फिल्म ईकाई से जुड़े एक सूत्र ने आईएएनएस को बताया, “ऑडियो लांच पर बेंगलुरू के अट्टाकलारी कलाकार जीवंत प्रस्तुति देंगे। ट्रेड सेंटर में आयोजित कार्यक्रम का यह सबसे बड़ा आकर्षण होगा।”
रमेश अरविंद निर्देशित फिल्म में हासन ने आठवीं सदी के एक थेय्यम नर्तक और नए जमाने के सुपरस्टार की दोहरी भूमिका निभाई है।
सूत्र ने बताया, “निर्माता एक बड़े कार्यक्रम की योजना बना रहे हैं, जिसमें कई जीवंत प्रस्तुतियां भी शामिल होंगी।”
फिल्म में पूजा कुमार, एंड्रिया जेरेमियाह, पार्वती मेनन, पार्वती नैयर, जयराम और ऊवर्शी ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।
के. बालाचंदर और फिल्मकार के. विश्वनाथ ने भी फिल्म में विशेष भूमिकाएं निभाई हैं।
फिल्म अप्रैल में प्रदर्शित होने वाली है।