देहरादून, 1 जुलाई (आईएएनएस)। उत्तराखंड के पहाड़ी क्षेत्रों में शुक्रवार को भी बारिश जारी है, जिसके कारण जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गई।
अधिकारियों का कहना है कि पिथौरागढ़ में बादल फटने से पूरा क्षेत्र जलमग्न हो गया है, जिससे लोगों को दिक्कतें हो रही हैं।
धारचूला क्षेत्र के सुवा गांव में कृषि के बड़े हिस्से नष्ट हो गए हैं और गांव को जोड़ रहे तीन पुल भी बह गए हैं।
पिछले 24 घंटों में 54 मिलीमीटर से अधिक बारिश दर्ज की गई।
थाल-मुन्सयारी सड़क नष्ट हो गई है। इस वजह से दर्जनभर वाहन दोनों ओर फंसे हुए हैं।
यमुनोत्री राजमार्ग भी नष्ट हो गया है, जिस वजह से यातायात बाधित हुआ है।
गांगोलगांव में भूस्खलन के बाद केदारनाथ राजमार्ग पर भारी वाहनों का प्रवेश बाधित हुआ है।