दक्षिण कोरिया के रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता मून सांग क्यून ने संवाददाताओं से कहा कि उत्तर कोरिया की ओर से परमाणु हमला करने का संकेत मिलने के मद्देनजर आत्मरक्षा के लिए ऐसा करना पड़ेगा।
उत्तर कोरिया ने पिछले महीने अपना पांचवा परमाणु परीक्षण किया था। अमेरिका ने इस पर चिंता जाहिर करते हुए उत्तर कोरिया को रोकना जरूरी बताया था। अमेरिका की प्रतिक्रिया के संदर्भ में दक्षिण कोरिया की ओर से यह टिप्पणी की गई है।