सियोल, 10 अक्टूबर (आईएएनएस)। दक्षिण कोरिया के रक्षा मंत्रालय ने सोमवार को कहा कि उत्तर कोरिया द्वारा परमाणु हमला किए जाने की आशंका नजर आते ही उसकी सेना पहले ही हमला कर देगी।
मंत्रालय के प्रवक्ता मून सांग क्यूं का यह बयान कोरिया की वर्कर्स पार्टी के स्थापना दिवस पर आया है।
उत्तर कोरिया ने नौ सितंबर को एक परमाणु बम के सफल परीक्षण की घोषणा की थी, जिसे बैलिस्टिक मिसाइलों पर लगाया जा सकता है।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, पूर्ववर्ती दक्षिण कोरियाई सरकारों ने परमाणु शक्तियों के खिलाफ हमले को लंबे समय से त्याग रखा था, क्योंकि इससे कोरियाई प्रायद्वीप में युद्ध हो सकता है।
हालांकि परमाणु और मिसाइल क्षमताओं में उत्तर कोरिया की प्रगति के कारण कुछ घटकों ने दक्षिण कोरिया के परमाणु सशस्त्रीकरण की मांग उठाई।
दक्षिण कोरिया के संयुक्त चीफ ऑफ स्टाफ (जेसीएस) ने एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि उत्तर कोरिया ने एक और परमाणु परीक्षण की तैयारी कर ली है, जो कभी भी किया जा सकता है।
अधिकारी ने कहा कि दक्षिण कोरिया की सेना सभी संभावनाओं के साथ स्थिति पर बारीकी से नजर रखे हुए है।