लखनऊ, 4 अप्रैल (आईएएनएस)। उत्तर प्रदेश में शुक्रवार को आई धूल भरी तेज आंधी ने कई हिस्सों में कहर ढाया। आंधी की चपेट में आने से 14 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई।
अधिकारियों ने शनिवार को बताया कि आंधी में दो दर्जन से ज्यादा लोग घायल हो गए।
लखनऊ और आसपास के इलाकों में आंधी के कहर से आठ लोगों की मौत हो गई और 320 होर्डिग तथा बिजली के तार गिर गए, जिससे बहुत सी जगहों पर 20 घंटों से ज्यादा देर तक बिजली आपूर्ति ठप रही।
भारी बारिश और ओलावृष्टि के कारण खेतों पड़ी फसलों, खासतौर से गेहूं की फसलों को काफी नुकसान हुआ है।
लखनऊ के पास काकोरी और मलिहाबाद में आम के बागीचों में पेड़ों पर लगे आम के फलों को भी नुकसान पहुंचा है।
आगरा, बरेली, सीतापुर और पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्सों में शुक्रवार रात से भारी बारिश दर्ज की गई।
उत्तर प्रदेश मौसम विभाग ने सप्ताहांत के दौरान ऐसा मौसम बने रहने की संभावना जताई है।
मौसम विभाग के क्षेत्रीय निदेशक जे.पी. गुप्ता ने बताया, “कुछ जगहों पर गर्मी बढ़ी, जबकि कुछ जगहों पर पारा गिरा है, इसके कारण चक्रवाती संचरण हुआ है।”
मौसम विभाग ने शनिवार और रविवार को राज्य के कुछ हिस्सों में बारिश होने की संभावना जताई है।