न्यूयॉर्क, 26 नवंबर (आईएएनएस)। कोई भी एप डाउलोड करते वक्त उपयोगकर्ताओं को अब बेहद सावधानी बरतनी होगी, क्योंकि एक मशहूर एप ‘मोस्ट यूज्ड वर्ड्स ऑन फेसबुक’ उपयोगकर्ताओं की सूचनाएं इकट्ठा कर रहा है, जिसे बेचा भी जा सकता है।
द इंडिपेंडेंट की एक रिपोर्ट के मुताबिक, यह एप लोगों की निजी सूचनाओं को इकट्ठा कर रहा है, जिसे वह बेच भी सकता है।
यह एप उपयोगकर्ताओं द्वारा सबसे ज्यादा इस्तेमाल में लाए जा रहे शब्दों को स्टेटस से चुनता है और उन्हें एक तस्वीर में दिखाता है।
रिपोर्ट के मुताबिक, “जब एक उपयोगकर्ता किसी पोस्ट पर क्लिक करता है, तो उन्हें एक क्विक पेज दिखलाई पड़ता है, जिसमें उनके प्रोफाइल तक पहुंचने की मंजूरी मांगी जाती है, ताकि वह एप यह देख सके कि उन्होंने क्या पोस्ट किया है।”
लेकिन जब एप फेसबुक प्रोफाइल तक पहुंचने के लिए आग्रह करता है, उस वक्त उपयोगकर्ता अपनी निजी सूचनाओं तक पहुंच देने को मजबूर हो जाता है।
रिपोर्ट के मुताबिक, अगर एक बार इन सूचनाओं को बेच दिया गया, तो इसकी कोई गारंटी नहीं कि इसका इस्तेमाल किस प्रकार होगा।