लखनऊ , 20 जुलाई (आईएएनएस)। उत्तर प्रदेश में सत्तारूढ़ समाजवादी पार्टी (सपा) के प्रमुख मुलायम सिंह यादव पर धमकाने का आरोप लगाने के बाद निलंबन झेल रहे आईपीएस अधिकारी अमिताभ ठाकुर ने अपने खिलाफ शुरू की गई विभागीय कार्रवाई को लेकर मुख्यमंत्री अखिलेश यादव से मिलने का समय मांगा है।
प्रमुख सचिव (गृह) को भेजे अपने पत्र में उन्होंने कहा है, “आरोपपत्र मिलने के 24 घंटे के अंदर 16 जुलाई को ही मैंने अपना स्पष्टीकरण प्रस्तुत कर दिया था और कहा था कि ये 16 आरोप पूरी तरह तथ्यहीन हैं। इसलिए निलंबन पूर्णतया अवैधानिक है, इसे तत्काल समाप्त करते हुए आरोपपत्र को निरस्त किया जाए।”
ठाकुर ने कहा कि यदि निर्णयकर्ता के रूप में मुख्यमंत्री उनके स्पष्टीकरण को सही नहीं मानते हैं तो वह कोई अग्रिम निर्णय लेने के पहले उन्हें इस विभागीय कार्यवाही में अपना पक्ष रखने का अवसर अवश्य दें।
इस बीच ठाकुर ने सोमवार को आईजी (कार्मिक) को सतर्कता जांच के संबंध में मांगे गए दस्तावेज सौंप दिए।