गाजियाबाद, 27 फरवरी (आईएएनएस/आईपीएन)। दिल्ली से सटे गाजियाबाद में मोबाइल को चार्जिग पर लगा ईयरफोन से गाने सुन रहे 11वीं में पढ़ने वाले छात्र की मौत हो गई। एक ओर जहां छात्र की मौत की वजह ईयरफोन से करंट लगना बताया जा रहा है, वहीं कुछ लोग मौत का कारण चार्जर फटना भी बता रहे हैं।
गाजियाबाद, 27 फरवरी (आईएएनएस/आईपीएन)। दिल्ली से सटे गाजियाबाद में मोबाइल को चार्जिग पर लगा ईयरफोन से गाने सुन रहे 11वीं में पढ़ने वाले छात्र की मौत हो गई। एक ओर जहां छात्र की मौत की वजह ईयरफोन से करंट लगना बताया जा रहा है, वहीं कुछ लोग मौत का कारण चार्जर फटना भी बता रहे हैं।
मामला सरना चैक का है, जहां चाऊमीन की ठेली लगाने वाले संजय कुमार पत्नी राजबाला, बेटे विशाल (15), अर्जुन और बेटी प्रिया के साथ रहते हैं।
उनका बेटा विशाल नगर के श्रीहंस इंटर कॉलेज में 11वीं कक्षा का छात्र था। विशाल ईयरफोन लगाकर गाने सुन रहा था। बैट्री डाउन होने पर गाने सुनते-सुनते उसने मोबाइल चार्जिग पर लगा दिया। वह कमरे में अकेला था, बाकी लोग आंगन में बैठे थे।
छात्र की चीख सुनकर परिजन मौके पर पहुंचे, तो विशाल झुलसा हुआ था और बेहोशी की हालत में बेड पर पड़ा था। परिजन आनन-फानन में उसे स्थानीय निजी अस्पताल में ले गए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
पिता संजय का कहना है कि विशाल ईयरफोन लगाकर गाने सुन रहा था और मोबाइल चार्जिग पर लगा था। आशंका जताई जा रही है कि ईयरफोन की लीड में करंट आ गया और छात्र की मौत हो गई।