रायबरेली, 28 जुलाई (आईएएनएस/आईपीएन)। उत्तर प्रदेश के रायबरेली जिले के बछरावां थाना क्षेत्र में शनिवार सुबह एक अनियंत्रित ट्रक रेलवे के ओवरब्रिज की रेलिंग तोड़ते हुए नीचे जा गिरा। इस हादसे में चालक की मौत हो गई, जबकि क्लीनर ट्रक में फंस कर गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
रायबरेली, 28 जुलाई (आईएएनएस/आईपीएन)। उत्तर प्रदेश के रायबरेली जिले के बछरावां थाना क्षेत्र में शनिवार सुबह एक अनियंत्रित ट्रक रेलवे के ओवरब्रिज की रेलिंग तोड़ते हुए नीचे जा गिरा। इस हादसे में चालक की मौत हो गई, जबकि क्लीनर ट्रक में फंस कर गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
जानकारी के मुताबिक लखनऊ से रायबरेली की तरफ जा रहा एक ट्रक बछरावां थाना क्षेत्र स्थित रेलवे के ओवरब्रिज पर अनियन्त्रित हो गया और रेलिंग तोड़कर नीचे जा गिरा। इस हादसे में चालक और क्लीनर ट्रक में बुरी तरह फंस गए। पुलिस न दोनों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने चालक धनंजय (42) निवासी बिहार को मृत घोषित कर दिया। जबकि घायल क्लीनर संतोश को यहां से रेफर कर दिया।
थानाध्यक्ष रवेंद्र सिंह ने बताया कि ट्रक ब्रिज के ऊपर अनियंत्रित हो गया और नीचे जा गिरा। इस हादसे में चालक की मौत हो गई। वहीं क्लीनर का इलाज चल रहा है। चालक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।