मुख्यमंत्री ने अपनी सरकार की उपलब्धियां गिनाते हुए कहा, “हम लगातार अच्छा काम कर रहे हैं। प्रदेश की कानून-व्यवस्था पर भी हम पकड़ मजबूत कर रखे हैं।”
उन्होंने कहा, “बसपा अध्यक्ष मायावती ने अपने कार्यकाल में मूर्तियां लगवाई थीं। लेकिन हमने उनकी पेंटिंग लगाई है।”
कानून-व्यवस्था की बात करने वालों पर निशाना साधते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि बहुजन पार्टी के कई बड़े नेता आज भी जेल में हैं। भाजपा भी कानून-व्यवस्था की बात करती है, लेकिन भाजपा ने कई बार बसपा के साथ मिलकर प्रदेश में सरकार बनाई है।