प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता संजय बाजपेयी ने बताया कि राज्यसभा में नेता विरोधी दल एवं उत्तर प्रदेश के प्रभारी बनने के बाद आजाद 16 जून को पहली बार लखनऊ आ रहे हैं। उनके स्वागत की तैयारी की जा रही है।
प्रवक्ता ने बताया कि गांधी भवन प्रेक्षागृह में होने वाली बैठक में प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष डॉ. निर्मल खत्री, प्रभारी सचिव, कांग्रेस विधानमंडल दल एवं विधान परिषद दल के नेता, उप्र कांग्रेस अनुशासन समिति के चेयरमैन, कोषाध्यक्ष सहित प्रदेश के सभी जिला व शहर अध्यक्ष, प्रदेश कांग्रेस के उपाध्यक्ष, महासचिव व सभी संगठन मंत्री भाग लेंगे।
बैठक में शामिल होने के लिए 517 नेताओं और कार्यकर्ताओं को बुलाया गया है। प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारियों के साथ-साथ पूर्व सांसदों को भी बुलाया गया है।