यहां शनिवार को आयोजित बैठक में राम दुलार ने कहा कि पिछली सरकार की गलत नीतियों के कारण गोंड जाति के लोगों को लंबे समय तक प्रमाणपत्र संबंधी समस्या का सामना करना पड़ा है। सपा सरकार प्रत्येक व्यक्ति के प्रति गंभीर है। यही कारण है कि सरकार ने प्रमाणपत्र के संबंध में त्वरित निर्णय लिया।
उन्होंने कहा कि गोंड जाति के लोगांे को आजमगढ़, वाराणसी, गोरखपुर मंडल में अनुसूचित जनजाति एवं प्रदेश के अन्य जिलों में अनुसूचित जाति का प्रमाणपत्र जारी किया जाएगा। अधिकारी इसे गंभीरता से लें। गोंड जाति के लोग शासनादेश के अनुरूप प्रमाणपत्र प्राप्त करें। यदि कहीं प्रशासनिक स्तर पर लापरवाही मिलती है तो उसकी शिकायत करें।
इस मौके पर जिलाधिकारी सुहास एलवाई सहित अन्य जनपदीय प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे।