यह दर्दनाक हादसा रविवार को भीटी-महरूआ मार्ग पर उमरावां के निकट हुई। सम्मनपुर छितौनिया निवासी विवेक (10) अपनी मां शशिकला के साथ पमोली स्थित अपने ननिहाल जा रहा था। शशिकला विवेक के साथ मुख्य मार्ग पर स्थित उमरावां मोड़ पर जैसे ही पहुंची, महरूआ की तरफ से आ रहे ट्रक ने विवेक को कुचल दिया। उसकी वहीं मौत हो गई।
मां के सामने उसके लाड़ले की मौत ने पूरे माहौल को गमगीन कर दिया। दुर्घटना के बाद चालक थोड़ी दूर पर ट्रक खड़ाकर भाग निकला। पुलिस ने ट्रक को कब्जे में ले लिया है और किशोर के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।