पुलिस के अनुसार, कांटा गांव के समीप चकिया-चंदौली मार्ग पर एक तेज रफ्तार ट्रक सड़क किनारे स्थित पेड़ से टकरा गया, जिससे चालक की मौके पर ही मौत हो गई।
घटनास्थल पर जुटे ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी, जो मौके पर पहुंचकर आगे की कार्रवाई में जुट गई। फिलहाल मृत ट्रक चालक की शिनाख्त नहीं हो पाई है। पुलिस ने इस संबंध में मामला दर्ज कर लिया है।