सुरियावां थाने से उम्मीद खो चुके पीड़ित पिता ने अब पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार राय से शिकायत की है।
सुरियावां के एसओ सुरेंद्रनाथ पांडेय का कहना है कि लड़की बालिग है और इस मामले में उच्च न्यायालय से स्थगनादेश मिला है। लड़की को अदालत के सामने पेश किया जाना है।
पिता की ओर से लिखवाई गई प्राथमिकी में औराई थाने के नरथुवा गांव निवासी पांच लोगों के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। सुरियावां पुलिस ने धारा 3636/366/ के तहत मुकदमा दर्ज किया है। पिता का आरोप है कि 2-3 जून की रात उसकी नाबालिग लड़की को दबंगों ने जबरन उठा लिया।
पीड़ित पिता का कहना है कि उसकी बेटी की बरामदगी के लिए सुरियावां पुलिस की ओर से कोई प्रयास नहीं किया जा रहा है, जिससे आरोपियों का हौसला बुलंद है। पिता का आरोप है कि दबंग उसे धमकी दे रहे हैं कि ‘नेतागीरी करोगे तो तुम्हारी बेटी की हत्या कर दी जाएगी।’
पीड़ित पिता ने पुलिस अधीक्षक को पत्र देकर पीड़ित आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग की है।