पचखुरा के एक व्यक्ति ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि उसकी बेटी व भतीजी दोनों खेतों में भैंस चरा रही थी, बुधवार शाम 6 बजे एक युवक दिग्विजय सिंह उनके पास गया और पकड़कर नाले की तरफ घसीट ले गया और अश्लील हरकतंे करने लगा। दोनों ने जब शोर मचाया तो यह कहते हुए भाग निकला कि ‘नलकूप पर आ जाना पचास-पचास रुपये दूंगा।’
तहरीर के आधार पर पुलिस ने धारा 354 व पास्को अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर आरोपी दिग्विजय को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।