लखनऊ, 19 मार्च(आईएएनएस)। लोकसभा चुनाव के लिए दूसरे चरण की आठ सीटों के लिए नामांकन मंगलवार से शुरू होगा। इन सीटों पर 18 अप्रैल को मतदान होगा।
अपर मुख्य निर्वाचन अधिकारी योगेश्वर राम मिश्रा के मुताबिक मंगलवार से नगीना, अमरोहा, बुलन्दशहर, अलीगढ़, हाथरस, मथुरा, आगरा, और फतेहपुर सीकरी लोकसभा सीटों पर नामांकन किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि 26 मार्च तक नामांकन की प्रक्रिया चलेगी। नामांकन पत्रों की जांच 27 मार्च को होगी। 29 मार्च को नाम वापस लिए जाएंगे।
उन्होंने बताया कि 20 व 21 को मार्च को होली तथा 23 को शनिवार और 24 को रविवार का अवकाश होने के कारण नामांकन नहीं होगा।