थाना रक्सा इलाके में ग्राम सिजवाहा के पास निकली नहर के नजदीक स्थानीय ग्रामीण काम कर रहे थे। इसी दौरान अचानक नहर में दो लोगों के चीखने की आवाज सुनाई देने लगी। आवाज सुनकर वहां मौजूद लोगों ने नहर में देखा तो दो युवक डूब रहे थे। यह देख स्थानीय ग्रामीण नहर में कूद गए और दोनों को बचाने का प्रयास करने लगे।
किसी प्रकार एक युवक को नहर से जिंदा निकाला गया, जबकि दूसरे की मौत हो गई। इसकी सूचना थाना रक्सा पुलिस को दी गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मृतक के जिंदा साथी से पूछताछ की। पूछताछ के दौरान उसने अपना नाम 27 वर्षीय नीरज रायकवाड़ (निवासी नानक गंज) और मृतक का नाम 27 वर्षीय मुकेश (निवासी पाखर सीपरी) बाजार बताया।
नीरज के अनुसार, मुकेश सब्जी की दुकान लगाता था। दोनों युवक ग्राम सिजवाहा पहुंचे और यहां वे नहर में नहाने लगे। इसी दौरान अचानक पैर फिसलने से मुकेश नहर में डूब गया। यह देख वह भी उसे बचाने पहुंच गया था, लेकिन वह उसे नहीं बचा सका।