Deprecated: Function get_magic_quotes_gpc() is deprecated in /home4/dharmrcw/public_html/wp-includes/load.php on line 926

Deprecated: Function get_magic_quotes_gpc() is deprecated in /home4/dharmrcw/public_html/wp-includes/formatting.php on line 4826

Deprecated: Function get_magic_quotes_gpc() is deprecated in /home4/dharmrcw/public_html/wp-includes/formatting.php on line 4826

Deprecated: Function get_magic_quotes_gpc() is deprecated in /home4/dharmrcw/public_html/wp-includes/formatting.php on line 4826
 उप्र : नॉन इंटरलॉक कार्य से कई ट्रेनें प्रभावित | dharmpath.com

Sunday , 4 May 2025

Home » भारत » उप्र : नॉन इंटरलॉक कार्य से कई ट्रेनें प्रभावित

उप्र : नॉन इंटरलॉक कार्य से कई ट्रेनें प्रभावित

पूर्वोत्तर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी संजय यादव ने बताया कि मनकापुर स्टेशन पर चल रहे नॉन इंटरलाक कार्य के कारण चार जोड़ी गाड़ियां 30 अक्टूबर से एक नवंबर तक और एक जोड़ी गाड़ी 30 एवं 31 अक्टूबर को निरस्त रहेगी।

रेल प्रशासन ने छह गाड़ियों का शॉर्ट टर्मिनेशन भी किया है। इसके अलावा 31 अक्टूबर को एक तो एक नवंबर को तीन गाड़ियांे का नियंत्रण एवं 30 अक्टूबर से एक नवंबर तक एक गाड़ी का बीच के कई स्टेशनों पर एक-एक मिनट के ठहराव का भी निर्णय लिया गया है।

30 अक्टूबर से 1 नवंबर तक ये ट्रेनें निरस्त रहेंगी :

55025/55028 गोरखपुर-गोण्डा-गोरखपुर सवारी गाड़ी।

54239/54240 अयोध्या-मनकापुर-अयोध्या सवारी गाड़ी।

54243/54244 अयोध्या-मनकापुर-अयोध्या सवारी गाड़ी।

54237/54238 फैजाबाद-मनकापुर-फैजाबाद सवारी गाड़ी।

05105/05106 गोरखपुर-बस्ती-गोरखपुर विशेष एक्सप्रेस 30 अक्टूबर व 31 अक्टूबर को।

शार्ट टर्मिनेशन :

30 अक्टूबर से 1 नवंबर तक गोंडा से प्रस्थान करने वाली 14214 गोंडा-वाराणसी इंटरसिटी एक्सप्रेस अयोध्या स्टेशन से चलेगी मगर गोंडा-अयोध्या के बीच निरस्त रहेगी।

30 अक्टूबर से 1 नवंबर तक मनकापुर से प्रस्थान करने वाली 14126 मनकापुर-इलाहाबाद एक्सप्रेस फैजाबाद स्टेशन से चलेगी, मगर मनकापुर-फैजाबाद के बीच निरस्त रहेगी।

30 अक्टूबर से 1 नवंबर तक 55027 गोरखपुर-गोंडा सवारी गाड़ी बस्ती स्टेशन तक चलेगी एवं बस्ती-गोंडा के बीच निरस्त रहेगी।

30 अक्टूबर से 1 नवंबर तक 55026 गोंडा-गोरखपुर सवारी गाड़ी बस्ती स्टेशन से चलेगी एवं गोंडा-बस्ती के बीच निरस्त रहेगी।

30 अक्टूबर से 1 नवंबर तक 55001 गोरखपुर-अयोध्या सवारी गाड़ी बस्ती स्टेशन तक चलेगी एवं बस्ती-अयोध्या के बीच निरस्त रहेगी।

30 अक्टूबर से 1 नवंबर तक 55002 अयोध्या-गोरखपुर सवारी गाड़ी बस्ती स्टेशन से गोरखपुर तक चलेगी, मगर अयोध्या-बस्ती के बीच निरस्त रहेगी।

नियंत्रण :

31 अक्टूबर को 19410 अहमदाबाद-गोरखपुर एक्सप्रेस लगभग 70 मिनट। 1 नवंबर को 15707 कटिहार-अमृतसर एक्सप्रेस लगभग 70 मिनट, 12542 एलटीटी-गोरखपुर एक्सप्रेस लगभग 68 मिनट एवं 19040 मुज्जफरपुर-बांद्रा टर्मिनल एक्सप्रेस लगभग 20 मिनट।

ठहराव :

30 अक्टूबर से 1 नवंबर तक लखनऊ जंक्शन से प्रस्थान करने वाली 15204 लखनऊ जं.-बरौनी एक्सप्रेस का ठहराव गोंडा-बस्ती के बीच प्रत्येक स्टेशनों पर एक-एक मिनट का होगा।

उप्र : नॉन इंटरलॉक कार्य से कई ट्रेनें प्रभावित Reviewed by on . पूर्वोत्तर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी संजय यादव ने बताया कि मनकापुर स्टेशन पर चल रहे नॉन इंटरलाक कार्य के कारण चार जोड़ी गाड़ियां 30 अक्टूबर से एक नवंबर तक पूर्वोत्तर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी संजय यादव ने बताया कि मनकापुर स्टेशन पर चल रहे नॉन इंटरलाक कार्य के कारण चार जोड़ी गाड़ियां 30 अक्टूबर से एक नवंबर तक Rating:
scroll to top