उधर मृतका की पत्नी व भाई की तहरीर पर पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज कर अधेड़ की खोजबीन शुरू कर दी। रविवार सुबह ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस ने शव को बरामद विच्छेदन गृह भेजा है। वहीं मृतक के भाई ने शिनाख्त की है। उधर पुलिस ने मृतक की पत्नी को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।
पुलिस के अनुसार, गाजीपुर थाने के बहादुरपुर गांव निवासी राजाराम का पुत्र रामविशाल एक पखवाड़े पूर्व अचानक लापता हो गया था। परिजनों ने उसकी खोजबीन की। बाद में मृतक का भाई रामसुमेर ने थाने में तहरीर देते हुए भाई की हत्या की आशंका जाहिर की थी।
उधर, पुलिस खोजबीन में जुटी रही, लेकिन उसका कोई सुराग न लगा। रविवार सुबह भोलापुर व भोरहापुर के बीच जंगल में गड्ढे से कुछ जानवर बोरे में बंधी चीज निकालकर खा रहे थे। तभी वहां आसपास काम कर रहे लोगों ने जब देखा तो एक व्यक्ति का कई टुकड़ों में शव बोरे में था। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर विच्छेदन गृह भेज दिया।
मृतक के भाई ने शर्ट से अपने भाई की पहचान की। वहीं उसने यह भी बताया कि उसकी भाभी अनीता के संबंध पारिवार के ही चचेरे भाई चुन्नू यादव के साथ थे। इससे पहले 2013 में अनीता व उसका प्रेमी चुन्नू यादव ने उसके भाई को बुरी तरह मारा-पीटा था। उसका मुकदमा थाने में दर्ज कराया गया था। पत्नी के चुन्नू से अवैध सबंध बनाए रखने का पति विरोध करता था। इस कारण अनीता, चुन्नू, गौरी, मझले व बड़कऊना ने उसके भाई को धारदार हथियार से शव को कई टुकड़ों में काट दिया। इसके बाद बोरे में भरकर भोलापुर व भौरहापुर के जंगल में दफना दिया।
पुलिस मृतक की पत्नी अनीता को पूछताछ के लिए थाने ले आई है। पुलिस अभी हत्या का मुकदमा नहीं दर्ज कर रही है। उनका कहना है कि डीएनए टेस्ट के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी।