लखनऊ, 11 मई (आईएएनएस)। भारत में पाकिस्तान के राजदूत लखनऊ दौरे पर हैं। राजदूत अब्दुल बासित सोमवार शाम मुख्यमंत्री अखिलेश यादव से उनके सरकारी आवास पर मुलाकात करेंगे। इस मुलाकात को काफी अहम बताया जा रहा है। बासित रविवार को लखनऊ पहुंचे हैं।
लखनऊ के दो दिवसीय दौरे पर पहुंचे बासित भारत-पाक द्विपक्षीय व्यापार पर बैठक में हिस्सा लेंगे। इस कार्यक्रम का आयोजन फिक्की ने किया है।
इसके बाद शाम को उनकी मुख्यमंत्री अखिलेश यादव से उनके सरकारी आवास 5, कालीदास मार्ग पर मुलाकात होगी।
गौरतलब है कि पाकिस्तानी राजदूत रविवार से लखनऊ में हैं। उन्होंने रविवार को शीशमहल के साथ ही दोनों इमामबाड़ों का दौरा किया। वह नवाब मीर जाफर के यहां अवध के नवाबी ठाठ बाठ से भी रूबरू हुए। इसके बाद शाम को एक मुशायरे में भी उन्होंने भाग लिया।