थाना सफदरगंज के ग्राम बिरौली निवासी दिलीप कुमार (26) पुत्र रामनरेश बिंद्रा कोल्ड स्टोरेज में ट्रक ड्राइवर था। पिछले करीब डेढ़ माह से छुट्टी लेकर अपने घर पर ही रहता था।
सुबह होली खेलने घर से निकला जिसके बाद करीब दो बजे घर पर बाइक खड़ी करके गांव के ही नौमीलाल के बाग में जाकर आम पेड़ से फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। वहीं पास ही में बकरी चरा रही महिला ने युवक का शव संदिग्ध परिस्थितियों में पेड़ से लटकता देख भयभीत हो गई।
मृतक के परिजनों ने फांसी लगाए जाने का कारण नहीं बता पाए। पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टर्माटम के लिए भेज दिया और जांच पड़ताल की प्रक्रिया शुरू कर दी है।