संभल पुलिस के अनुसार, कोट पूर्वी निवासी मनोज शर्मा रजपुर स्थित पंजाब नेशनल बैंक में मैनेजर के पद पर कार्यरत हैं। शनिवार सुबह वह अपनी कार से 20 लाख रुपये लेकर बैंक जा रहे थे। रास्ते में रायपुर गांव के पास बाइक सवार असलहाधारी बदमाशों ने उनकी कार को ओवरटेक कर रोक लिया।
बदमाशों ने बैंक मैनेजर से रुपये छीनने की कोशिश की तो मैनेजर ने विरोध किया। विरोध होने पर बदमाशों ने उनको गोली मार दी। गोली मनोज के कंधे पर लगी। इसके बाद बदमाश उनसे रुपये लूटकर भाग निकले।
सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल मनोज को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया। पुलिस ने इस मामले में अज्ञात बदमाशों के खिलाफ लूट की रिपोर्ट दर्ज कर ली है।